तथा सर्वप्रजाकान्तै: प्रीतिसंजननै: पितु:।
गुणैर्विरुरुचे रामो दीप्त: सूर्य इवांशुभि:॥ ३३॥
अनुवाद
जैसे सूर्यदेव अपनी किरणों से जग को प्रकाशित करते हैं, उसी तरह श्रीरामचन्द्रजी अपने सद्गुणों से सभी प्रजाओं के प्रिय थे और अपने पिता की प्रीति को बढ़ाते थे।