सर्वविद्याव्रतस्नातो यथावत् साङ्गवेदवित्।
इष्वस्त्रे च पितु: श्रेष्ठो बभूव भरताग्रज:॥ २०॥
अनुवाद
भरत के बड़े भाई श्रीराम ने संपूर्ण विद्याओं का व्रत लिया हुआ था और वे सातों अंगों सहित सम्पूर्ण वेदों के यथार्थ ज्ञाता थे। बाणविद्या में तो वे अपने पिता से भी श्रेष्ठ थे।