हे ब्राह्मण! आप स्वाध्याय और व्रत के पालन से यशस्वी भृगुवंशी ब्राह्मणों के कुल में उत्पन्न हुए हैं। आप स्वयं भी महान् तपस्वी और ब्रह्मज्ञानी हैं। क्षत्रियों पर अपना क्रोध प्रकट करके अब शांत हो गए हैं। इसलिए मेरे इन छोटे बालकों को अभयदान देने की कृपा करें। क्योंकि आपने इन्द्र के समीप प्रतिज्ञा करके शस्त्र का परित्याग कर दिया है।