महाराज दशरथ के मंत्री सभी सद्गुणों से परिपूर्ण थे। राजा ने उनका बहुत सम्मान किया। इसलिए जब उन्होंने बारात के लिए प्रस्थान करने का समाचार सुना, तो उन्होंने उस रात को बड़े हर्ष के साथ बिताया।
इत्यार्षे श्रीमद्रामायणे वाल्मीकीये आदिकाव्ये बालकाण्डेऽष्टषष्टितम: सर्ग:॥ ६८॥
इस प्रकार श्रीवाल्मीकिनिर्मित आर्षरामायण आदिकाव्यके बालकाण्डमें अड़सठवाँ सर्ग पूरा हुआ॥ ६८॥