यन्मां लोभयसे रम्भे कामक्रोधजयैषिणम्।
दशवर्षसहस्राणि शैली स्थास्यसि दुर्भगे॥ १२॥
अनुवाद
दुर्भाग्यवश रम्भा! मैं काम और क्रोध पर विजय प्राप्त करने की इच्छा रखता हूँ और तुम मुझे लुभा रही हो। तो, इस अपराध के कारण तुम दस हजार साल तक एक पत्थर की प्रतिमा के रूप में खड़ी रहोगी।