अग्निकल्पो हि भगवान् शापं दास्यति रोषत:॥ ६॥
तस्मात् प्रवर्त्यतां यज्ञ: सशरीरो यथा दिवि।
गच्छेदिक्ष्वाकुदायादो विश्वामित्रस्य तेजसा॥ ७॥
अनुवाद
भगवान विश्वामित्र बहुत शक्तिशाली और क्रोधी हैं। यदि उनकी बात न मानी गई, तो वे क्रोधित होकर शाप दे सकते हैं। इसलिए ऐसा यज्ञ करना चाहिए जिससे विश्वामित्र के तेज के बल पर इक्ष्वाकुवंशी त्रिशंकु सशरीर स्वर्गलोक जा सकें।