योधानामग्निकल्पानां पेशलानाममर्षिणाम्।
सम्पूर्णा कृतविद्यानां गुहा केसरिणामिव॥ २१॥
अनुवाद
अग्नि के समान तेजस्वी और शक्तिशाली, कुटिलता से रहित, अपमान सहने में असमर्थ और शस्त्रों के ज्ञाता योद्धाओं का वह समुदाय उस पुरी में उसी तरह भरा-पूरा था, जैसे पहाड़ों की गुफा सिंहों के झुंड से भरी होती है।