तपस्यन्तमृषिं तत्र गन्धर्वी पर्युपासते।
सोमदा नाम भद्रं ते ऊर्मिलातनया तदा॥ १२॥
अनुवाद
श्रीराम! तुम्हारा कल्याण हो। उस समय एक गन्धर्व कन्या वहाँ रहकर उस तपस्वी मुनि की उपासना (अनुग्रह की इच्छा से सेवा) कर रही थी। उसका नाम सोमदा था, और वह ऊर्मिला की पुत्री थी।