अथ ते राममामन्त्र्य कृत्वा चापि प्रदक्षिणम्।
एवमस्त्विति काकुत्स्थमुक्त्वा जग्मुर्यथागतम्॥ १५॥
अनुवाद
तत्पश्चात्, उन्होंने श्रीराम की परिक्रमा की और उनसे विदा ली। उन्होंने श्रीराम से आज्ञा ली और उनके अनुसार कार्य करने का वचन दिया। फिर, वे जिस तरह से आए थे, उसी तरह से चले गए।