मामकैर्वा बलैर्ब्रह्मन् मया वा कूटयोधिनाम्।
सर्वं मे शंस भगवन् कथं तेषां मया रणे॥ १४॥
स्थातव्यं दुष्टभावानां वीर्योत्सिक्ता हि राक्षसा:।
अनुवाद
हे ब्रह्मन्! मुझे या मेरे सैनिकों को उन छल से लड़ने वाले राक्षसों से कैसे निपटना चाहिए? भगवान! मुझे ये सब बताइए। मुझे युद्ध में उन दुष्टों के सामने कैसे खड़ा होना चाहिए? क्योंकि राक्षस अपनी शक्ति के बहुत घमंडी होते हैं।