सभी नगरनिवासी उन द्विज कुमार को देखकर बहुत प्रसन्न हुए और इन्द्र के समान पराक्रमी राजा दशरथ के साथ नगर में प्रवेश करने पर उनका उसी तरह सत्कार किया जैसे देवताओं ने स्वर्ग में सहस्राक्ष इन्द्र के साथ प्रवेश करते हुए कश्यप नन्दन वामन जी का सत्कार किया था।