आब्रह्मभुवनाल्लोका: पुनरावर्तिनोऽर्जुन ।
मामुपेत्य तु कौन्तेय पुनर्जन्म न विद्यते ॥ १६ ॥
अनुवाद
भौतिक जगत में सबसे ऊँचे ग्रह से लेकर सबसे निचले ग्रह तक, सभी दुखों के घर हैं, जहाँ बार-बार जन्म और मृत्यु होती रहती है। परंतु हे कुन्तीपुत्र! जो मेरे धाम को प्राप्त कर लेता है, वह फिर कभी जन्म नहीं लेता।