बहूनां जन्मनामन्ते ज्ञानवान्मां प्रपद्यते ।
वासुदेव: सर्वमिति स महात्मा सुदुर्लभ: ॥ १९ ॥
अनुवाद
अनेक जन्म-जन्मान्तरों के बाद, जो सचमुच ज्ञानी होता है, वह मुझे सारे कारणों और होने वाली हर चीज का कारण जानकर मेरी शरण में आ जाता है। ऐसा महान आत्मा बहुत दुर्लभ है।