मुझे संपूर्ण यज्ञों और तपस्याओं का परम लाभार्थी, समस्त दुनिया और देवताओं का सर्वोच्च स्वामी और सभी जीवित प्राणियों का हितैषी और शुभचिंतक मानकर मेरी भक्ति रस में तल्लीन व्यक्ति भौतिक कष्टों से शांति प्राप्त करता है।
इस प्रकार श्रीमद् भगवद्-गीता के अंतर्गत पाँचवाँ अध्याय समाप्त होता है ।