न मां कर्माणि लिम्पन्ति न मे कर्मफले स्पृहा ।
इति मां योऽभिजानाति कर्मभिर्न स बध्यते ॥ १४ ॥
अनुवाद
मेरे लिए कोई ऐसा कार्य नहीं है जो मुझे प्रभावित करे, और मैं कर्म के फलों की इच्छा भी नहीं करता। जो मेरे संबंध में इस सत्य को जानता है, वह भी कर्मों के फलों के बंधन में नहीं बंधता।