आत्मसम्भाविता: स्तब्धा धनमानमदान्विता: ।
यजन्ते नामयज्ञैस्ते दम्भेनाविधिपूर्वकम् ॥ १७ ॥
अनुवाद
अपने आप को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले और हमेशा अहंकार से भरे रहने वाले, धन-दौलत और नकली मान-सम्मान के लालच में फंसे हुए लोग कभी-कभी किसी भी नियम या विधान का पालन किए बिना महज़ नाम के लिए ही अत्यधिक घमंड के साथ यज्ञ करते हैं।