उपद्रष्टानुमन्ता च भर्ता भोक्ता महेश्वर: ।
परमात्मेति चाप्युक्तो देहेऽस्मिन्पुरुष: पर: ॥ २३ ॥
अनुवाद
फिर भी इस शरीर में एक दूसरा पारलौकिक भोक्ता है, जो ईश्वर है, परम स्वामी है और द्रष्टा व अनुमति देने वाले के रूप में विद्यमान है और जिसे परमात्मा कहा जाता है।